आज की युवा की सोच
आज की युवाओ की सोच क्या है इस पर हम एक पॉइंट को उद्धरण करने जा रहा हु |
आज नए जनरेशन' के युवा या युवतियो के मन में बहुत सारा ख्याल आता है मई भी एक युवा हु ये बाटे जो मै लिखने जा रहा हु इस पर मै प्रैक्टिकल ऑब्जरवेशन किया फिर मै अपनी बात को रख रहा हु |
मै आज कल अपने आस पास देखता हु जो भी लोग है जिनकी उम्र २०-४० की है हर कोई एक दूसरे को बीट करने के चक्कर में है हर किसी को अपने आप को मोटा मनुष्य बनाने की होड़ लगी है हर कोई चाहता है मेरे पास ये हो जाता ओ हो जाता पर कोई ये क्यू नहीं देख रहा पैसे कमाने से बड़ी चीज है की मेरे पास ओ स्किल हो जाये जो सबसे बेहतर हो और मै अपने स्किल से हर किसी को हेल्प कर सकू |
अगर ऐसा कुछ हो तो संभव है की आपकी जिंदगी में कुछ सकारात्मक बदलाव आयेगा और आप उन सारी हसरतो
को पूरा कर सकते हो जो आप चाहते हो |
सबसे पहले आपके अंदर वैसा स्किल होने चाहिए जो लोगो को चाहिए पैसा कामना इतना कठिन काम नहीं है कठिन काम है तो वो है अपने आपको उस काबिल बनाना जो आपको एक पारदर्शी सोच दे और लोगो के लिए आप काम आये |
लेकिन आजकल मै कई लोगो के जुबान से सुनाता हु मेरे लाइफ में कुछ अच्छा नहीं हो रहा है तो मई आपसे पूछना चाहता हु क्यू नहीं हो रहा है इसका रीज़न क्या है आप ये बोलते हो मुझे सब आता है मै बहुत मेहनत करता हु फिर भी मेरे काम की कोई वैल्यू नहीं है|
इसका क्या मतलब है ये सब चीजे एक वैसा इंसान बोलता है जो माया ग्रस्त होता है जो हर एक काम को पर्सोनेल्ली तौर पर लेता है तो मै आपको बता देना चाहता हु काम को कभी भी पर्सनल नहीं लेना चाहिये जब भी आप उस कुर्सी पर बैठे हो वह पर हर उस काम को प्रोफेशनल के हिसाब से रखना चाहिए |
जिस काम से आपकी रोजी रोटी चलती है ना उस काम को कभी गलत न बोले | क्युकी हमारे माता पिता ने ये हमें ये शिक्षा दिया है जिंदगी में कभी भी अपने मेहनत की कमाई पे भरोसा करो कभी किसी से एक पैसा भी फालतू का न ले |
तो मै उन सभी लोगो से बोलना चाहता हु आप अपने आप को हर वक्त कोसते रहोगे उससे कुछ मिलाने वाला नहीं है अपने स्किल पर ध्यान दे और अपने आप को उस काबिल बनाये जो हर वक्त देश समाज में आपका और आपके परिवार का नाम रोशन करे |
जो भी काम करे उसे पूरी लगन के साथ करे उसमे अपना १००% जाहिर है उसमे आपको कुछ न कुछ नया सीखने को मिलेगा और उससे आपको शुकुन मिलेगा |
जय हिंद
संपादक
पंकज सिंह
Comments
Post a Comment