Posts

"Japanese Life Secrets: Navigating the Path of Kaizen 🚀"||Pankaj Singh||

Image

Goldilocks Rule || गोल्डीलॉक्स नियम || @VHMotivation-8860 Pankaj Singh

Image

डिग्री के साथ ही ये स्किल होने पर आसानी से मिलती है नौकरी, ऐसे कैंडिडेट जल्दी होते हैं सेलेक्ट

आज के समय में जब कांपटीशन इतना बढ़ गया है और नौकरी को लेकर मारा-मारी मची रहती है, ऐसे में केवल डिग्री ही जॉब दिलाने के लिए काफी नहीं है. इसके साथ ही बहुत से गुण कैंडिडेट में देखे जाते हैं, जिनके बारे में जानना बहुत जरूरी है. अगर आप डिग्री और एक्सपीरियंस के साथ अपने अंदर ये गुण विकसित कर लेंगे तो न केवल अच्छी नौकरी मिलने के चांस बढ़ जाएंगे बल्कि प्रमोशन भी बढ़िया होगा. कम्यूनिकेशन स्किल्स- कम्यूनिकेशन स्किल्स को आज के समय की जरूरत कहा जाए तो गलत नहीं होगा. लिखने से लेकर बोलने तक हर जगह इनकी जरूरत पड़ती है. अगर आप प्रभावी तरह से अपनी बात कह सकते हैं तो कंपनी आपको हाथों-हाथ लेती है. ऐसे कैंडिडेट्स को प्रमोशन भी मिलता है और वे जल्दी नौकरी के लिए सेलेक्ट भी हो जाते हैं. इसलिए अकेले में या पब्लिक में बात कहने की कला सीखें. टीम के तौर पर काम करना -कई बार कुछ लोग बढ़िया परफॉर्म करते हैं लेकिन जब उन्हें टीम में काम करने के लिए कहा जाता है तो वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते. एक टीम के तौर पर काम करना, सभी को साथ लेकर चलना और और अपने साथियों के साथ अच्छे से मिलकर रहना, य...